ठंड की दस्तक के साथ ही मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों का कारनामा भी शुरू हो गया है. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पावर हाउस रोड स्थित बनारसी कलांजलि कपड़ा शोरूम में बीती रात चोरी की एक ऐसी अनोखी वारदात हुई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आधा दर्जन चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम देते समय चादर का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें कोई देख न सके.यह घटना शुक्रवार (6 दिसंबर) की अहले सुबह करीब 4 बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे. दुकान के स्टाफ राहुल कुमार के अनुसार, चोरों ने पहले शटर उखाड़ा और फिर अंदर प्रवेश किया. पूरी वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने खुद को चादरों की आड़ में छिपाए रखा, ताकि आस-पास के लोग या गश्ती दल उन्हें देख न पाएं.
Category: Uncategorized
-
गुरुमां करिश्मा शेट्टी ने किया 300 किलो सब्जियों का दिव्य शिव अर्पण
अनुष्ठान में बेटी ने भी निभाई महत्वपूर्ण भूमिकामुंबई ।

गुरुमां करिश्मा शेट्टी ने किया 300 किलो सब्जियों का दिव्य शिव अर्पणअनुष्ठान में बेटी ने भी निभाई महत्वपूर्ण भूमिकामुंबई । गुरुमा करिश्मा शेट्टी ने एक विशेष और दुर्लभ शिव अनुष्ठान कर भक्तिमय वातारण में 300 किलो ताज़ी सब्जियों को अर्पण किया। यह अनुष्ठान एक श्रद्धालु के लिए किया गया।जिन्हें मानसिक शांति, उपचार और दिव्य सहायता की खोज हैं। इसमें तांत्रिक विधियाँ, मंत्रोच्चार, हवन और सात्त्विक दान का सुंदर संगम देखने को मिला।धनिया, पालक, मेथी, पत्तागोभी और अन्य हरी सब्जियों को एक बड़े ढ़ेर के रूप में सजाया गया। जो समृद्धि, कर्मिक शुद्धि, बाधाओं के निवारण और भावनात्मक स्थिरता का प्रतीक था। कई स्तरों वाले बड़े पीतल के दीपस्तंभ की रोशनी ने पूरे वातावरण को अत्यंत सात्त्विक बना दिया।अनुष्ठान का सबसे भावुक दृश्य गुरुमां की 10 वर्षीय बेटी की उपस्थिति से हुआ।वह पूरे समय अपनी मां के साथ बैठी रही और अर्पण में सहायता करती रही। वह इस छोटी सी उम्र में ही साधना, सेवा, ध्यान और आध्यात्मिक अनुशासन के मूल सिद्धांत सीखती रही। लोगों ने इसे अगली पीढ़ी को भारतीय परंपराओं से जोड़ने का एक सुंदर उदाहरण बताया।यह पूरा अनुष्ठान एक श्रद्धालु के लिए एक व्यक्तिगत आध्यात्मिक उपाय था।जिसका उद्देश्य नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना, आर्थिक स्थिरता बढ़ाना, मानसिक स्पष्टता लाना और दिव्य संरक्षण प्राप्त कराना था।गुरुमां करिश्मा, जो अपनी साधनाओं और उच्च-तरंग वाले मंत्रों के लिए प्रसिद्ध हैं।आधुनिक युग में भी प्राचीन परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं।
-
मैदान छोड़ भाग गए तेजस्वी…’ RJD नेता शिवानंद तिवारी के आरोप से चढ़ा बिहार का सियासी पारा
*’बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उपस्थित न होने पर सत्ता पक्ष हमलावर है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी यादव के विदेश जाने पर तंज कसा है।राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे पर एक बार फिर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है, अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें नहीं है।शिवानंद तिवारी ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वे गैर हाजिर थे। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली गए। उनकी पत्नी एवं बच्ची पहले ही दिल्ली चले गए थे। ऐसी सूचना है कि तेजस्वी अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं।
-
पटना का कुख्यात सुबोध कुमार गिरफ्तार, लुधियाना से दबोचा गया
पटना का कुख्यात अपराधी सुबोध कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हत्या समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे सुबोध को लुधियाना से पटना पुलिस की डीआरआई टीम ने गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार, सुबोध कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर हत्या सहित कई संगीन अपराधों की साजिश और संचालन में शामिल रहने का आरोप है. डीआरआई टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस राहत महसूस कर रही है, क्योंकि सुबोध कुमार की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे आगे की पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद कर रही है.
-
लैंड फॉर जॉब केस: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने टाला आरोप तय करने का आदेश, लालू परिवार को 8 दिसंबर तक राहत
नौकरी के बदले ज़मीन CBI केस में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, हेमा यादव और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश टाल दिया है. कोर्ट ने CBI से आरोपियों का स्टेटस वेरिफाई करने को कहा है, क्योंकि कुछ आरोपियों की कार्रवाई के दौरान मौत हो गई थी. कोर्ट ने CBI से स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा है और मामले की सुनवाई 8 दिसंबर को तय की है. CBI ने 103 लोगों को आरोपी के तौर पर चार्जशीट किया था. हालांकि, कार्रवाई के दौरान 4 की मौत हो गई.कोर्ट ने सीबीआई के मामले में आरोप तय करने पर 25 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज सुनवाई के दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पेश नहीं हुए. तीनों की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने तीनों की आज कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. बता दें कि लालू यादव ने इस मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर को निरस्त करने और ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
-
बिहार के 8 जिलाधिकारी सहित कई IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार के आईएएस अधिकारियों को भी तोहफा मिला है. उन्हें उच्च ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है. बिहार के कई जिलाधिकारियों को भी उच्च ग्रेड में प्रमोशन मिला है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति प्रदान की गई है. इसमें कई जिला अधिकारी शामिल हैं.*किस-किस DM को मिला प्रमोशन?:-*भोजपुर आरा के जिलाधिकारी तनय सुल्तानियामधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंहकिशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राजशेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसनशिवहर के जिला अधिकारी विवेक रंजन मैत्रेयअररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमारअरवल के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मासहरसा के जिलाधिकारी दीपेश कुमारइसके अलावा संजीव मित्तल (वित्त विभाग के संयुक्त सचिव), योगेश कुमार सागर (निदेशक निःशक्तता समाज कल्याण विभाग), संजय कुमार (ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव), श्रीमती रूबी (निदेशक सांस्कृतिक कार्य निदेशालय), कृष्ण कुमार (निदेशक संग्रहालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग), संजय कुमार सिंह (संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग), अभय झा (संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग) को भी अपर सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है.प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव श्रीधर चिरीबोलू को प्रधान सचिव के वेतनमान के स्तर पर प्रमोशन दिया गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यालय में निजी सचिव योगेंद्र सिंह को विशेष सचिव के वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भारतीय विमान पतनन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार को शीर्ष वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है.कोसी प्रमंडल सहरसा के आयुक्त राजेश कुमार को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति प्रदान की गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मिली प्रोन्नति की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने अलग-अलग निकाला है.
-
विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कृषि पदाधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने कृषि पदाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अधिकारी राकेश कुमार मधुबनी के रहने वाले हैं, जो दलसिंहसराय में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. उनके लिपिक बेगूसराय के तेघड़ा निवासी ललन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.निगरानी विभाग के अनुसार दोनों पर आरोप है कि दोनों ने बाजार समिति के सब्जी मंडी में अवैध निर्माण की अनुमति दी और दुकानदार से रिश्वत की मांग की. दलसिंहसराय के बसढ़िया वार्ड संख्या-10 निवासी जगदीश सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार सिंह ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी.प्रमोद ने बताया कि बाजार समिति के सब्जी बाजार में उनके और अन्य दुकानदारों के लगभग 36 दुकानों का निर्माण किया गया था. चूंकि इन दुकानों के निर्माण के लिए प्रशासन की कोई अनुमति नहीं थी, इस कारण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने दुकानदारों को धमकी देते हुए प्रति दुकान 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी. 36 दुकानों को मिलाकर कुल 50 लाख रुपये होता है.
-
एक दिन पहले रिटायर कर्मचारी भी वेतन वृद्धि के हकदार’, हाईकोर्ट ने बिहार सरकार दिया झटका
बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया. कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए नोशनल इंक्रीमेंट मामले की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पक्ष में फैसले लेने का आदेश सरकार को दिया गया है.नोशनल इंक्रीमेंट यानि काल्पनिक वेतन वृद्धि, अगर कोई सरकारी कर्मचारी वेतन वृद्धि से एक दिन पहले 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर हो रहा है तो उसे भी इंक्रीमेंट (वेतन वृद्धि) का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से इस नीति को मंजूरी दी जा चुकी है.2006 से पहले सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति की तारीख के अनुसार वेतन वृद्धि का लाभ मिलता था, लेकिन एक जनवरी 2006 के बाद इंक्रीमेंट की तारीख 1 जुलाई की गयी. 2016 में संसोधन के साथ इसमें दो तारीख 1 जनवरी और 1 जुलाई तय की गयी. तारीखों के बदलाव के कारण इंक्रीमेंट से एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारी को इसका फायदा नहीं मिलता था.2017 में मद्रास हाईकोर्ट कर्मचारियों की एक याचिका पर फैसला सुनाया था, जो कर्मचारी पूरे साल मेहनत करते हैं, वे अंतिम दिन भी इंक्रीमेंट के हकदार हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी 2023 और 2024 में मद्रास कोर्ट के इस फैसले को सही ठहराया था.
-
झारखंड विधानसभा का नंबर गेम बदलेगा! सियासी सुगबुगाहट ने बढ़ाई हेमंत सरकार में हलचल
बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड में सियासी पारा चरम पर है। हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम (JMM) को बिहार में एक भी सीट ना देने वाले महागठबंधन को झारखंड में झटका लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी के शीर्ष नेता से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है।सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन और बीजेपी नेता के बीच बातचीत केवल औपचारिक नहीं थी। बल्कि, दावे यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों दलों (बीजेपी और जेएमएम) के साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी है।
-
एक्शन में बिहार की नई सरकार! राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा
बिहार में हाल में नई सरकार का गठन हुआ है, लेकिन सिस्टम के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंत्री से लेकर अधिकारियों तक ने अपराध और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की अपनी मंशा साफ कर दी है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों को किसी बात की परवाह नहीं है. ऐसे में बिहार की नई एनडीए सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. मामला किशनगंज का है, जहां निगरानी विभाग के द्वारा एक घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया था कि जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान के द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है.जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम के द्वारा मामले की जांच की गई और मामला सत्य पाया गया. मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को जाल बिछा कर प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित अभिषेक होटल से घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया..