Author: Manish Rawat

  • पंजाब में एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी

    पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है। पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने रूपनगर के गांव महालन से जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।


    जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर जान महल नाम का एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है। उसका कनेक्शन PIO शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ निकला है। शाकिर एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने हरियाणा में मौजूद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​(जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा।

  • पुलिस को देख आहर में कूदा युवक, मौत के बाद पटना में जमकर बवाल, वाहन फूंके

     पटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़कों पर लोग टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान पुलिस गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.मृतक की पहचान उपेंद्र कुमार पिता स्व. भज्जू प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शराब मामले में उपेंद्र कुमार को पुलिस पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस को आते देख वह आहार में कूद पड़ा.

    डूबने से उसकी मौत हो गई है. हालांकि परिजन पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं.परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पटना-गया इन 83 पर अनुमंडल चौराहा के पास में सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए घंटों पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.मृतक की पत्नी ने कहा कि पुलिस शराब पीने का आरोप लगाकर उसके पति को गिरफ्तार करने के लिए आयी थी. पुलिस ने पिटाई करते हुए मेरे पति को आहर में धकेल दी. जिससे डूबने से मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें.

  • पुलिस स्टेशन से 200 मीटर दूर कमरे से डाटा ऑपरेटर का मिला शव, थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप

    पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ललित का शव शनिवार देर शाम कोशी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में मिला है. यह आवास थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. वो जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव के निवासी थे, जिनकी मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है.

    ललित के परिजनों ने सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि ललित को थाना प्रभारी लगातार परेशान करते थे, जिसके बारे में वह अपने परिवार से फोन पर बात करता था. परिजनों के अनुसार, ललित ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

  • 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया नियुक्ति पत्र प्रदान


    15 दिनों में 722 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूर्ण
    8,500 सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया भी जारी
    पटना।
    बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय के द्वारा अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक सुगम, सुलभ और

    गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के इस मिशन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन में आधारभूत ढांचों के विकास से लेकर मानव संसाधन की मजबूती तक निरंतर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग राज्य के हर नागरिक तक उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए संकल्पित है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इन नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों में 30 ऑर्थाेपेडिक सर्जन, 27 जनरल सर्जन, 17 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 25 मेडिसिन विशेषज्ञ (एमडी), 38 बाल रोग विशेषज्ञ, 55 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, 13 ईएनटी सर्जन, 12 मनोरोग विशेषज्ञ, 3 त्वचा रोग विशेषज्ञ, 8 एनेस्थेटिस्ट आदि शामिल हैं।

    श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 41,000 पदों पर नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों में विभिन्न श्रेणियों के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसमें विशेष रूप से 8,500 सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया भी जारी है। इन सभी नियुक्तियों को आगामी तीन महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अगले 15 दिनों में 722 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही अस्पतालों में पैथोलॉजी सेवाओं को और अधिक उन्नत और सुलभ बनाया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर जांच और उपचार की सुविधा मिल सके।

    श्री पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछले पांच दिनों में राज्य में 17 लाख से अधिक आयुष्मान और वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं। अब तक कुल 3.96 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं और यह आंकड़ा शीघ्र ही 4 करोड़ को पार कर जाएगा। राज्य में 1.79 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत कवर किया जाना है, जिनमें से अब तक 1.62 करोड़ परिवारों को शामिल किया जा चुका है। वहीं राज्य में तकनीक आधारित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज नियुक्त किए गए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र के साथ-साथ लैपटॉप भी प्रदान किए गए हैं, ताकि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी ढंग से प्रदान कर सकें। यह पहल बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने, तकनीक से जोड़ने और आम जनता को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
    इस अवसर पर श्री प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, श्री आदित्य प्रकाश, अपर सचिव, स्वास्थ्य, श्रीमती अनुपमा सिंह, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री अमिताभ सिंह, माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव, डॉ. प्रमोद कुमार, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

  • सीतामढ़ी में एक साथ 23 राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, सीतामढ़ी डीएम की बड़ी कार्रवाई

    सीतामढ़ी जिले में राजस्व कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. सीतामढ़ी जिलाधिकारी (डीएम) ने सभी को कार्य में लापरवाही, कार्य के प्रति असंवेदनशीलता और कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित होने का आरोप लगा है.

    इनमें से सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारियों और दो अन्य के विरुद्ध डीएम रिची पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है.सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडे ने सभी राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. दरअसल, 7 मई 2025 से विभिन्न अंचलों से संबंधित राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर गए थे. सभी को हड़ताल से वापस लौटने के लिए कहा गया गया था.बावजूद हड़ताल से वापस नहीं लौटने के पर इन कर्माचिरों के खिलाफ जिलाधिकारी रिची पांडे ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रतिवेदन भेजा गया था. साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया था.डीएम के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि ”उक्त अनुशंसा के आलोक में देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना और मनमाने के विरुद्ध निम्न कर्मचारियों को डीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.” डीपीआरओ ने कहा कि, निलंबन के दौरान इन कर्मचारियों को विभिन्न कार्यालय में योगदान देना होगा.मामले को लेकर डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय बाजपट्टी के निलंबित राजस्व कर्मचारी भूषण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार पोद्दार, संतोष कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, श्रीमती रिंकी कुमारी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय मेजरगंज रहेगा.

  • पटना, दरभंगा, मुंगेर, बेतिया के डीएम समेत 13 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

      नीतीश सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी को सचिव और सचिव स्तर के पद में प्रमोशन दिया है. कुल 13 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सचिव स्तर में प्रमोशन पाने वालों में पटना, दरभंगा, मुंगेर, बेतिया के डीएम शामिल है

    . सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उसमें दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, पश्चिम चंपारण (बेतिया) के डीएम दिनेश कुमार राय, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह शामिल हैं.इसके अलावा, समेकित बाल विकास पटना के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल को भी प्रमोशन दिया गया है.वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक राजकुमार, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक मिनेंद्र कुमार, चकबंदी बिहार के निदेशक राकेश कुमार को भी प्रमोशन मिला है. सभी अधिकारियों को सचिव ग्रेड में प्रोन्नति एवं वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 या उसके बाद प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से लागू होगा.

  • कोरोना का हॉटस्पॉट बना पटना, 24 घंटे में एक मेडिकल छात्र समेत सात को कोविड, मरीजों की संख्या 18 पहुंची…

    पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 नए संक्रमितों की पहचान की गयी है. एक सप्ताह में पटना में कोरोना के नए मामलों की संख्या 18 हो चुकी है. इसमें सिर्फ गुरुवार एक दिन ऐसा रहा है जिस दिन कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए. हालांकि शुक्रवार देर शाम जब कोरोना के जांच के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई तो 7 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.एनएमसीएच में तीन और शहर के दो निजी लैब में जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मरीजों में पटना के आरपीएस मोड़, अगम कुआं, कंकड़बाग आदि क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं. गौरतलब है कि पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीते 1 सप्ताह में 80 से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. इसमें 18 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं.

  • बिहार के इन जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश! घर से निकलने से पहले देख लें मौसम अपडेट…

    बिहार में मानसून की एंट्री 12 से 15 जून के बीच होने जा रहा है. ऐसे में प्री मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

    पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, किशनगंज में शनिवार की सुबह से दोपहर तक भारी बारिश होने की संभावना बनी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. 31 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी. शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की संभावना जतायी है. सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है.

  • थोड़ी देर में बिक्रमगंज पहुंचेंगे PM Modi, बिहारवासियों को 50 हजार करोड़ की देंगे सौगात…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा कर रहे हैं. दूसरे दिन शुक्रवार को बिक्रमगंज में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. 48500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 10:30 बजे बिक्रमगंज के सभा स्थल पर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की बिहार में पहली सभा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ एनडीए के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रंग में रंगी सड़कें…

    बिहार के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे. बिहार में चुनावी साल होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. प्रधानमंत्री ने यहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो किया.रोड शो के रास्ते में एक विशेष थीम वाला स्टेज तैयार किया गया था जो ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ और ब्रह्मोस मिसाइल की पर आधारित था. पीएम मोदी के रोडशो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी . इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए.रोड शो से पहले पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन पहुंचे और यहा बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है.