Author: Manish Rawat

  • मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा, हाथ जोड़कर लोगों से कहा- ‘हमसे गलती हो गयी’

    मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘पार्टी में रहकर मैं जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं. पार्टी ने जो वादा किया था, उसपर पार्टी खड़ा नहीं उतर रही है. मैं जनता की आवाज नहीं उठा पा रहा हूं. पार्टी छोड़ने के बाद मैं पूर्ण रूप से जनता की सेवा करूंगा’

    अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. मनीष कश्यप ने कहा कि ‘पार्टी छोड़ने से बहुत लोग खुश तो कुछ लोग निराश होंगे. मेरे साथ जानता है और मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं.’

    मनीष कश्यप ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया पश्चिम चंपारण का है. मनीष कश्यप लोगों से हाथ जोड़कर मांफी मांग रहे हैं.

    ‘एक बार माफ कर दें: मनीष कश्यप कहते हैं कि ‘चंपारण के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में आपलोगों ने मुझपर भरोसा किया और मेरे से एक गलती हो गयी. जीवन में एक बार एक गलती हो गयी. नेता लोगों के बात में आ गए. जिसपर भरोसा किए वही लोग मेरे बारे में अफवाह फैलाये. एक बार हमें माफ कर दें. आपलोगों के लिए पहले भी लड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे.

  • AK 47, AK 56, 500 राउंड गोली, समस्तीपुर में सस्पेंड पुलिसकर्मी के घर मिला हथियारों का जखीरा….

    समस्तीपुर में हथियारों का जखीरा मिला है. मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में सस्पेंड एएसआई सरोज सिंह के घर से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी हुई है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.बताया जाता है कि देर रात एसटीएफ की टीम सरोज सिंह के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस टीम को देखते ही सरोज सिंह के घर से फायरिंग शुरू हो गई. फिर एसटीएफ की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई.  इसके बाद कई थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. इस दौरान घर से करीब 500 राउंड जिंदा कारतूस और हथियार बरामद किए गए है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अभी नहीं कर रही है.स्थानीय सूत्रों की मानें तो एसटीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी के बाद घर से एके-47, एके 56, दोनाली बंदूक, तीन देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस दौरान सरोज सिंह समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया.एसटीएफ के अलावा पटोरी मोहनपुर, मोहद्दीनगर और विद्यापति नगर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है. बताते चलें कि 1 साल पहले सरोज सिंह सस्पेंड हुआ था. उस पर आर्मी में अवैध तरीके से नौकरी दिलाने, अपराधियों से साठगांठ और अवैध हथियार की तस्करी का आरोप था.

  • मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को 8 लाख, घर और पेंशन देगी बिहार सरकार

    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में पूरे बिहार की सियासत गरमाई हुई है. वहीं बिहार सरकार ने पीड़ित परिवार को बड़ी राहत दी है.

    जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनकी मां को आवास स्वीकृत किया है.डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को एससी-एसएसटी एफरोसिटीज एक्ट के तहत दलित-महादलित हत्या के बाद मिलने वाले मुआवजे की राशि 8 लाख 25 हजार में से पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपए पीड़ित परिवार को दिये गए. वहीं दूसरी किस्त चार्जशीट के बाद दी जाएगी.

  • हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में दो युवकों की मौत; चार घायल

    हाजीपुर में गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया सब्जी मंडी के निकट कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल बताये जा रहे हैं।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।सदर अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। मृतकों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढिया चमन गांव निवासी योगेंद्र शाह के 40 वर्षीय पुत्र मनोहर कुमार एवं खिरखौआ निवासी बैजनाथ पटेल के 42 वर्षीय पुत्र सरोज पटेल के रूप में हुई है।

  • बिहार में स्वास्थ्य मंत्री के आवास को कांग्रेसियों ने घेरा, गोबर फेंका, पोस्टर पर कालिख पोती

      मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास को घेरने पहुंचे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़े-बड़े बैनर लिए अचानक मंगल पांडेय के आवास के सामने पहुंच गए

    . मामले में स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.हालात ऐसे हो गए कि पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने आ गए. कांग्रेसियों ने मंगल पांडेय के आवास पर लगे साइन बोर्ड पर गोबर फेंक दिया. यही नहीं पोस्टर में लगी उनकी तस्वीर पर कालिख तक पोत दी. प्रदर्शनकारियों मे राजेश राठौड़ भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि दलित बच्ची को न्याय मिलने तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी.

  • मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में बड़ा एक्शन, SSP ने तुर्की थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

    पूरे देश को झकझोर देने वाले मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में अब पुलिसवालों पर गाज गिरी है. नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद तुर्की थाने में एफआईआर दर्ज करने की बजाय महिला थाने में भेजने और आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण

    एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में तुर्की थाना के थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तुर्की थानेदार प्रमोद कुमार और दारोगा मंजर आलम को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 112 की टीम में तैनात पुलिसकर्मी एएसआई मोहमद फरीदी को पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं निलंबन के बाद उन सभी पर विभागीय एक्शन लिया जाएगा.

  • बिहार पुलिस का जवान जाली नोटों के साथ पकड़ाया, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

     भीमनगर के कटैया पावर हाउस के पास बीएसएपी के एक जवान से 500 के 123 जाली नोट बरामद मामले की कई बिंदुओं पर जांच शुरू हो गई है. जवान की गिरफ्तारी के बाद जहां स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है,

    वहीं अब यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर भी आ गया है.मंगलवार को पटना से एनआईए की तीन सदस्यीय टीम भीमनगर थाना पहुंची. टीम ने थाना परिसर में लगभग तीन घंटे तक जांच की और कांड से संबंधित दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) का गहन अध्ययन किया. इस दौरान टीम ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार से पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाई. प्राथमिकी की सत्यापित प्रति भी एनआईए टीम अपने साथ लेकर गई है.एनआईए टीम के थाना पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जवान अमरेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था, जिसके कारण एजेंसी उससे सीधे पूछताछ नहीं कर सकी. हालांकि सूत्रों के अनुसार, एनआईए आने वाले समय में इस मामले को अपने हाथ में ले सकती है, क्योंकि जाली नोट की बरामदगी को गंभीर राष्ट्रीय आर्थिक अपराध के तौर पर देखा जा रहा है.

  • कैमूर में 2 दारोगा गिरफ्तार, रिश्वत लेते हुए निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा

       बिहार में घूसखोरी चरम पर है, ऐसा लगता है जैसे ‘जितना लूट सको तो लूट लो’. ऐसे में आज कैमूर में दो घूसखोर दारोगा को गिरफ्तर किया गया है.

    भगवानपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राशिद कमाल और सब इंस्पेक्टर लक्की आनंद को गिरफ्तार किया है.दोनों सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (VIGILANCE) पटना के टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता चांदनी सिंह की मानें तो यह दोनों दारोगा उनके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. मैनेज के एवज में ₹40000 की डिमांड की गई थी. तब उन्होंने पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस से की.बताया जाता है कि परमलपुर की रहने वाली पीड़िता चांदनी सिंह के पति पर एक केस दर्ज हुआ था. उसी केस को हल्का करने के एवज में दोनों दारोगा 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. मामले के सत्यापन के बाद पटना विजिलेंस की सात सदस्यीय टीम पहुंची. घूस लेते हुए दोनों दारोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

  • सावधान! बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 6 संक्रमित मिले, अब तक कुल 30 मरीजों की पुष्टि

    पटना में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार कोरोना रिपोर्ट देखें तो 23 मई से अब तक 30 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुो चुकी है

    . से मंगलवार को ही 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 19 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय महिला और तीन वरिष्ठ नागरिक (55, 66 व 73) शामिल हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में 24 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 6 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

  • भोजपुर में डबल मर्डर, बेटे का बर्थडे मनाने बेंगलुरु से आया था घर, चखना-सिगरेट लाने के विवाद में फायरिंग

    भोजपुर में हत्या का मामला सामने आया है. दो गुटों के विवाद में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की छानबीन के लिए परिजनों से पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव की है,

    जहां मंगलवार की शाम आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इस दर्दनाक वारदात में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.सोनू की हत्या के प्रतिशोध में सोनू के दोस्तों ने चंदन कुमार को तीन गोली मारी. इस वारदात में तीनों की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है.