Author: Manish Rawat

  • बेतिया में दो नाव की टक्कर, 15 लोग डूबे

    बेतिया में नाव हादसा हुआ है. बैरिया प्रखंड के कोईर पट्टी घाट के पास नाव पर सवार 15 से ज्यादा लोग बीच नदी में डूब गए. चारो तरफ अफरा-तफरी मच गयी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से कई लोगों को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन अभी भी एक 17 वर्षीय लड़की और एक 8 वर्षीय बच्ची लापता है. नाव पानी में पूरी तरह से डूब गया है. ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन नदी में डूबे दोनों की तलाश में लगे हुए हैं.नाव पर सवार जितने भी लोग थे, वह नदी में जा गिरे. बड़े नाव और छोटे नाव पर जो भी गोताखोर मौजूद थे वह किसी तरह कड़ी मशक्कत कर कई महिलाओं और पुरुषों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि 17 वर्षीय पुनिता कुमारी (पिता धर्म यादव) और 8 वर्षीय सुगी कुमारी (पिता रमेश यादव) लापता है. स्थानीय गोताखोर और घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है. अंधेरा होने के कारण अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं चला है. वहीं नाव भी नदी में पूरी तरह से विलीन हो गया है.

  • आज से बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र, शपथ के साथ शुरू होगा नीतीश 10.0 का नया अध्याय

    बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस सत्र का पहला दिन नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद गठित नए सदन में एनडीए की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार है, जबकि विपक्ष की संख्या काफी कम हो गई है.सूचना के अनुसार, जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी गई है. वे ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. सदन के सुचारु संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. एनडीए घटक दलों में इस पर सहमति बनती दिख रही है. पूर्व स्पीकर नंदकिशोर यादव को इस बार टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद उनकी राजनीतिक भूमिका सीमित हो गई है.

  • सारण में सुबह-सुबह एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी शिकारी राय को गोली, लंगड़ाता हुआ गिरफ्तार

    सारण जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में हत्या और लूट के आरोपी बदमाश शिकारी राय के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक जवान भी घायाल हो गया. दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के अनुसार, शिकारी राय पर हत्या, लूट, फिरौती और पुलिस लाइन के समीप रविवार की देर रात हुई एक सनसनीखेज हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि शिकारी राय अपने साथियों के साथ बिशनपुर के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर एसपी डॉ. गौरव मंगला के निर्देश पर बिशनपुर थानेदार सहित विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी.सोमवार की सुबह पुलिस ने शिकारी राय को बिसनपुर इलाके के एक गांव में घेर लिया. पुलिस को देखते ही शिकारी राय ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जहां फायरिंग में एक सिपाही के पैर में गोली लग गई. दूसरी ओर पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिकारी राय के दाहिने पैर में गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. पुलिस ने बदमाश के पास से मौके से ही एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है.

  • हार की हताशा से बाहर निकल कर सकारात्मक भूमिका निभाएं विपक्ष:मंगल पाण्डेय

    जनभावना का सम्मान कर सरकार का सहयोग करें विपक्षपटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि हार की हताशा से बाहर निकल कर बिहार के विपक्ष को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। विपक्ष हार के बाद भी पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं निकल रहा है। एनडीए सरकार की प्राथमिकता बिहार का चतुर्दिक विकास है। विगत जनादेश का स्पष्ट संकेत भी यही है।श्री पाण्डेय ने कहा कि हाल में ही सम्पन्न हुए बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को अपार समर्थन देकर एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन का सुअवसर दिया है। एनडीए को मिली शानदार सफलता एक तरह से बिहार के 14 करोड़ लोगों की अपेक्षा और आकांक्षा की जीत है। बिहार के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और श्सबका साथ, सबका विकासश् के मूलमंत्र पर अपना भरोसा जताया है। जनाकांक्षा को सम्मान देना विपक्ष का भी दायित्व है। विपक्ष को आत्मावलोकन जरूर करना चाहिए कि जनता ने उसपर भरोसा क्यों नहीं किया? श्री पाण्डेय ने कहा कि विगत के चुनाव परिणामों से विपक्ष को सबक लेने की भी जरूरत है। केवल नकारात्मक व अनर्गल आरोपों से जनता को भ्रमित करने की उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकती है। ऐसे में विपक्ष को जनभावना का सम्मान करना चाहिए।

  • रालोमो में भूकंप! पूरी इकाई हुई भंग, उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

      बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद एक ओर सरकार जहां विकास कार्यों पर फोकर रही है, वहीं दूसरी ओर पहली बार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी रालोमो सियासी भूचाल आ गया है. बिहार की सियासी जड़ों में अब एक बड़ा हलचल शुरू हो चुकी है. सांसद सह पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की प्रदेश व जिला इकाई यानी पूरी संगठनात्मक संरचना को तत्काल प्रभाव से भंग करने का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इस घोषणा की अध्यक्षता अपने हाथों में रखी और कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी को संचालित करने के लिए तत्काल पंच सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है. समिति का संयोजक मदन चौधरी को बनाया गया है. सुभाष चंद्रवंशी, प्रशांत पंकज, हिमांशु पटेल और आरके सिन्हा समिति के सदस्य बनाये गए है. बैठक में मुख्य रूप से विधायक माधव आनंद, आलोक सिंह, सहित रामपुकार सिन्हा, जंगबहादुर सिंह, अंगद कुशवाहा, ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र पप्पू, चन्दन बागची, सुकुल राम और स्मृति कुमुद शामिल थी.जानकारों की मानें तो असल बवाल तब शुरू हुआ, जब उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को बिना निर्वाचन लड़े ही राज्य सरकार में मंत्री बना लिया. इस कदम से पार्टी के भीतर अनचाही नाराजगी फैली. कई नेताओं ने इसे पारिवारिक राजनीति और पार्टी हितों की अनदेखी करार दिया. उनका कहना है कि चुनाव मैदान में उन्होंने संघर्ष किया, पार्टी को खड़ा किया, लेकिन अब पावर सिर्फ परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है. यही कारण रहा कि ज्यादातर इस्तीफ़ा देने वालों ने साफ लिखा कि वे अब रालोमो की राजनीति नहीं देख पा रहे.

  • यूपी पुलिस का कांस्टेबल निकला साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंड, केरल में बड़ा खुलासा

      केरल में साइबर ठगों गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. हैरान करने वाली बात ये कि इस गैंग का मास्टरमाइंड कोई गैंगस्टर नहीं, बल्कि एक वर्दी वाला था. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एसपी ऑफिस में कॉल सर्विलांस की जिम्मेदारी संभालने वाला एक पुलिस कांस्टेबल ही लोगों की डेटा चोरी कर रहा था. पथानामथिट्टा पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के इस रैकेट का भंडाफोड़ किया.इस रैकेट ने ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी तरीके से प्राइवेट डेटा एक्सेस किया, जिसमें मोबाइल नंबर, लाइव लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDRs) शामिल थे. इस चुराए गए डेटा से ग्रुप ने कई लाख रुपये की धोखाधड़ी की. अब तक मुख्य साजिशकर्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर, पथानामथिट्टा साइबर पुलिस ने सबसे पहले कन्ननकोड के रहने वाले जोएल वी. जोस को गिरफ्तार किया. जोएल के डिजिटल डिवाइस पर आधारित जांच से नेटवर्क के ऑपरेशन के बारे में जरूरी डिटेल्स सामने आईं. उसके फोन और लैपटॉप की फ़ोरेंसिक जांच से चौंकाने वाली जानकारी मिली.इसके बाद उससे जुड़े लोगों पर नजर रखी गई. इससे पहले, जांच टीम ने दूसरे आरोपी हीरल बेन अनुज पटेल (37) को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार (36) जिसे सोनू के नाम से भी जाना जाता है, मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. एसपी ऑफिस में कॉल सर्विलांस संभालने वाला कांस्टेबल ने कथित तौर पर CDRs, लाइव लोकेशन और दूसरा पर्सनल डेटा हैक करके लीक किया था.

  • बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई विभागों में नई जिम्मेदारी, ये बने बिहार विकास आयुक्त

    बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है. इन बदलावों का असर राज्य के प्रशासनिक कामकाज पर सीधा पड़ेगा. सरकार ने अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. सरकार का कहना है कि ये बदलाव प्रशासनिक कार्यों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. यह अधिसूचना बिहार राज्यपाल के आदेश पर सरकार के सचिव मो.सोहैल द्वारा जारी की गई है.*सबसे महत्वपूर्ण बदलाव*सी.के अनिल को प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 1991 बैच के IAS अधिकारी सीके अनिल को परामर्श पद से स्थानांतरित कर अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. दीपक कुमार सिंह को महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है. 1992 बैच के अधिकारी दीपक कुमार सिंह पहले ग्रामीण कार्य विभाग में अपर मुख्य सचिव थे. अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में महानिदेशक और मुख्य जांच आयुक्त की नई जिम्मेदारी दी गई है.*मिहिर कुमार सिंह बने बिहार के नए विकास आयुक्त*1993 बैच के अधिकारी मिहिर कुमार सिंह पहले उद्योग और परिवहन विभाग सहित अन्य अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अब उन्हें राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है.*उद्योग विभाग में बड़ा फेरबदल*कुन्दन कुमार को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. वह नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थानिक आयुक्त के पद पर थे और कई महत्वपूर्ण अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे. नई जिम्मेदारी के साथ वे अपने पुराने अतिरिक्त प्रभार भी जारी रखेंगे.*बी.कार्तिकये धनजी का अतिरिक्त भार कम*वे पहले उद्योग विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे. अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य प्रभार उनके पास रहेंगे.*अन्य प्रमुख बदलाव*संजय कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है. वे वाणिज्य-कर विभाग में सचिव हैं. सरकार ने उन्हें अतिरिक्त रूप से गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी का प्रभार भी दिया है.*दो प्रमंडलीय आयुक्तों की अदला-बदली*दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर अब तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. वहीं तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त राज कुमार को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाकर पटना बुलाया गया है.

  • सीतामढ़ी  में SSB जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

     सीतामढ़ी में दुखद घटना हुई है. एसएसबी कैंप में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गोली की गूंज सुनाई पड़ी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएबी जवान ने खुदकुशी कर ली. दरअसल जवान ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.भारत नेपाल सीमा के सोनबरसा की यह घटना है. मृतक की शिनाख्त नयन बराल के रूप में हुई है. नयन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के हाबड़ा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम नित्यानंद बराल है जबकि गांव गोहालबाटी है.मिली जानकारी के अनुसार, नयन बराल लरकवा चेक पोस्ट से ड्यूटी कर सुबह 7 बजे बैरक लौटा था. इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि वह पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहा था. इसी कारण यह खौफनाक कदम उठाया.

  • बिहार में विस्फोटक और बम बरामद, जमुई-मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

     बिहार पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को जमुई में बड़ी सफलता मिली. ‘डी-माइनिंग’ सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. एसएसबी, जमुई पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.टीम ने यह कार्रवाई सिमुलतला से लगभग 10 किलोमीटर दूर धोडपारन जंगली इलाके में की है. पुलिस के अनुसार सिमुलतला 16वीं वाहिनी एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि धोडपारन जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छुपाया गया है. सूचना मिलते ही प्रदीप कुमार बर्मन निरीक्षक ( सामान्य ) के नेतृत्व में एसएसबी जवान और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.सर्च अभियान के दौरान सिमुलतला से लगभग 10 किलोमीटर दूर पहाड़ जंगल क्षेत्र में पटवा नाला धोडपारन के पास पुराने बोरे में धातुनुमा संदिग्ध वस्तु दिखा. सुरक्षा का ख्याल रखते हुऐ टीम ने घेराबंदी कर उक्त सामान को बरामद कर लिया.मौके से एक देसी मास्केट ( लांग बैरल वाला ), तीन डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट लगभग 700 ग्राम, Neogel स्टिक चार पीस, 8 MM कारतूस एक पीस, 12 बोर कारतूस दो पीस, 12 बोर का खोखा 5 पीस और पांच पीस देसी हथगोला बम बरामद किया गया.

  • लखीसराय  में बंदूक फैक्ट्री का उद्रभेदन, दो धंधेबाज गिरफ्तार

      लखीसराय में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बंदूक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. इसके साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. लखीसराय पुलिस के लिए यह बड़ी कार्रवाई है.पुलिस ने यह कार्रवाई सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंगर्त बोड़ना गांव के समीप एक स्कूल के पास की. मुंगेर निवासी एक अपराधकर्मी मो. रफीक पिता मो हमीद को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. पूछताछ में कई अन्य जानकारी होने के बाद लखीसराय एसपी अजय कुमार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम अपने दलबल के साथ जमूई पहाड़पुर गांव से मों रूसतम अंसारी पिता मो शमसुधीन अंसारी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पिस्टल बनाने वाले कई उपकरण, लेथ मशीन, ड्रीलिंग मशीन, गारइंडर मशीन को जब्त किया गया है.इस संबध में लखीसराय एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कई दिनों से दियारा में हथियार बनाने का काम चल रहा है. सूचना मिली थी कि झाझा में हथियार बनाया जा रहा, जिसकी जांच करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जो कि मुंगेर और जमूई के रहने वाले हैं.