*’सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने सहयोगी शिवानंद तिवारी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शादी सालगिरह की बधाई दी. साथ ही उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठा दिया है. शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- ‘लालू यादव तुम्हारे लायक गुरु नहीं हैं. लालू यादव 1990 में ही हीरो बने थे. वह मंडल, आडवाणी की गिरफ्तारी के बाद हीरो बने थे. साल 2010 तक आते-आते आरजेडी पूरी तरह बिखर गई. 22 सीटों पर सिमट गई.’शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि तेजस्वी तुमने तो मैदान ही छोड़ दिया. तुम तो दो दिन भी नहीं टिक पाए. अपने सहयोगियों और समर्थकों का मना छोटा कर दिया. समाजवादी नेता ने आरोप लगया है कि संजय यादव और जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव के आंखों पर पट्टी बांध दी थी. तेजस्वी यादव तुम सबकुछ लूट जाने के बाद भी सच्चाई का सामना नहीं कर पाए.उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि तत्काल बिहार लौटो और बिहार में घूमो. आप नेता की तरह नहीं, कार्यकर्ता की तरह घूमें. समय किसी का इंतजार नहीं करता है.
Leave a Reply