Site icon A2Z News24

विपक्ष उठा रहा सवाल पर बिहार पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी तैयारी, EVM से कराए जाएंगे मतदान!

एक ओर विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है, वहीं बिहार में निर्वाचन आयोग ईवीएम को लेकर अपना अगला बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है.सूत्रों से खबर है कि बिहार पंचायत चुनाव 2026 में ईवीएम से मतदान कराया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में पंचायत-चुनाव के इतिहास में पहली बार बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में वोटिंग के लिए मल्टी-पोस्‍ट EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.सूत्रों के मुताबिक, इस बार चुनाव में मल्टी-पोस्‍ट EVM लगेगी, यानी कंट्रोल यूनिट (CU) एक होगी, लेकिन छह अलग-अलग बैलेट यूनिट होंगी. मतदाताओं को मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के लिए छह अलग मशीनों में वोट डालने होंगे. साथ ही, इस नए पहल के साथ राज्य में पंचायतों के परिसीमन और आरक्षण रोस्टर (सेट-सीट आरक्षण) में भी बदलाव किया जा रहा है, ताकि प्रतिनिधित्व में बदलाव आए.यह पहला मौका है जब बिहार में पंचायत स्तर पर EVM का इस्तेमाल होगा, इससे मतदान प्रक्रिया आधुनिक बनने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. मल्टी-पोस्‍ट EVM से एक ही बार में कई पदों के लिए वोट करना आसान हो जाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया सरल होगी. नए आरक्षण रोस्टर और परिसीमन के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का चेहरा बदल सकता है, इससे सीटों पर बदलाव, आरक्षण-पुनर्संतुलन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की कोशिश होगी.

Exit mobile version