Site icon A2Z News24

बेगूसराय  में JDU नेता को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला

 बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर में घुसकर जेडीयू नेता को गोलियों से भून डाला गया. सीना, आंख और गर्दन के पास गोली मारी गई. जिससे घटना स्थल ही उनकी मौत हो गई.मृतक की पहचान निलेश कुमार के रूप में हुई है. निलेश कुमार जेडीयू के पूर्व पंचयात अध्यक्ष थे. वारदात को छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में देर रात अंजाम दिया गया. जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए जेडीयू नेता निलेश कुमार की हत्या कर दी.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक निलेश कुमार अपने डेरा पर सोए हुए थे, तभी तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने निलेश कुमार को तीन गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

Exit mobile version