ठंड की दस्तक के साथ ही मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों का कारनामा भी शुरू हो गया है. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पावर हाउस रोड स्थित बनारसी कलांजलि कपड़ा शोरूम में बीती रात चोरी की एक ऐसी अनोखी वारदात हुई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आधा दर्जन चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम देते समय चादर का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें कोई देख न सके.यह घटना शुक्रवार (6 दिसंबर) की अहले सुबह करीब 4 बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे. दुकान के स्टाफ राहुल कुमार के अनुसार, चोरों ने पहले शटर उखाड़ा और फिर अंदर प्रवेश किया. पूरी वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने खुद को चादरों की आड़ में छिपाए रखा, ताकि आस-पास के लोग या गश्ती दल उन्हें देख न पाएं.
Leave a Reply