Site icon A2Z News24

पटना का कुख्यात सुबोध कुमार गिरफ्तार, लुधियाना से दबोचा गया

पटना का कुख्यात अपराधी सुबोध कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हत्या समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहे सुबोध को लुधियाना से पटना पुलिस की डीआरआई टीम ने गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार, सुबोध कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर हत्या सहित कई संगीन अपराधों की साजिश और संचालन में शामिल रहने का आरोप है. डीआरआई टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस राहत महसूस कर रही है, क्योंकि सुबोध कुमार की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे आगे की पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद कर रही है.

Exit mobile version