
समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने कृषि पदाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अधिकारी राकेश कुमार मधुबनी के रहने वाले हैं, जो दलसिंहसराय में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं. उनके लिपिक बेगूसराय के तेघड़ा निवासी ललन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.निगरानी विभाग के अनुसार दोनों पर आरोप है कि दोनों ने बाजार समिति के सब्जी मंडी में अवैध निर्माण की अनुमति दी और दुकानदार से रिश्वत की मांग की. दलसिंहसराय के बसढ़िया वार्ड संख्या-10 निवासी जगदीश सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार सिंह ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी.प्रमोद ने बताया कि बाजार समिति के सब्जी बाजार में उनके और अन्य दुकानदारों के लगभग 36 दुकानों का निर्माण किया गया था. चूंकि इन दुकानों के निर्माण के लिए प्रशासन की कोई अनुमति नहीं थी, इस कारण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने दुकानदारों को धमकी देते हुए प्रति दुकान 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी. 36 दुकानों को मिलाकर कुल 50 लाख रुपये होता है.
Leave a Reply