मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में बड़ा एक्शन, SSP ने तुर्की थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पूरे देश को झकझोर देने वाले मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में अब पुलिसवालों पर गाज गिरी है. नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद तुर्की थाने में एफआईआर दर्ज करने की बजाय महिला थाने में भेजने और आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण

एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में तुर्की थाना के थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तुर्की थानेदार प्रमोद कुमार और दारोगा मंजर आलम को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 112 की टीम में तैनात पुलिसकर्मी एएसआई मोहमद फरीदी को पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं निलंबन के बाद उन सभी पर विभागीय एक्शन लिया जाएगा.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *