Site icon A2Z News24

भोजपुर में डबल मर्डर, बेटे का बर्थडे मनाने बेंगलुरु से आया था घर, चखना-सिगरेट लाने के विवाद में फायरिंग

भोजपुर में हत्या का मामला सामने आया है. दो गुटों के विवाद में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की छानबीन के लिए परिजनों से पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव की है,

जहां मंगलवार की शाम आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इस दर्दनाक वारदात में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.सोनू की हत्या के प्रतिशोध में सोनू के दोस्तों ने चंदन कुमार को तीन गोली मारी. इस वारदात में तीनों की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है.

Exit mobile version