Site icon A2Z News24

बिहार में स्वास्थ्य मंत्री के आवास को कांग्रेसियों ने घेरा, गोबर फेंका, पोस्टर पर कालिख पोती

  मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास को घेरने पहुंचे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़े-बड़े बैनर लिए अचानक मंगल पांडेय के आवास के सामने पहुंच गए

. मामले में स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.हालात ऐसे हो गए कि पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने आ गए. कांग्रेसियों ने मंगल पांडेय के आवास पर लगे साइन बोर्ड पर गोबर फेंक दिया. यही नहीं पोस्टर में लगी उनकी तस्वीर पर कालिख तक पोत दी. प्रदर्शनकारियों मे राजेश राठौड़ भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि दलित बच्ची को न्याय मिलने तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी.

Exit mobile version