Site icon A2Z News24

बिहार पुलिस का जवान जाली नोटों के साथ पकड़ाया, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 भीमनगर के कटैया पावर हाउस के पास बीएसएपी के एक जवान से 500 के 123 जाली नोट बरामद मामले की कई बिंदुओं पर जांच शुरू हो गई है. जवान की गिरफ्तारी के बाद जहां स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है,

वहीं अब यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर भी आ गया है.मंगलवार को पटना से एनआईए की तीन सदस्यीय टीम भीमनगर थाना पहुंची. टीम ने थाना परिसर में लगभग तीन घंटे तक जांच की और कांड से संबंधित दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) का गहन अध्ययन किया. इस दौरान टीम ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार से पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाई. प्राथमिकी की सत्यापित प्रति भी एनआईए टीम अपने साथ लेकर गई है.एनआईए टीम के थाना पहुंचने से पूर्व ही आरोपी जवान अमरेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था, जिसके कारण एजेंसी उससे सीधे पूछताछ नहीं कर सकी. हालांकि सूत्रों के अनुसार, एनआईए आने वाले समय में इस मामले को अपने हाथ में ले सकती है, क्योंकि जाली नोट की बरामदगी को गंभीर राष्ट्रीय आर्थिक अपराध के तौर पर देखा जा रहा है.

Exit mobile version