Site icon A2Z News24

कैमूर में 2 दारोगा गिरफ्तार, रिश्वत लेते हुए निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा

   बिहार में घूसखोरी चरम पर है, ऐसा लगता है जैसे ‘जितना लूट सको तो लूट लो’. ऐसे में आज कैमूर में दो घूसखोर दारोगा को गिरफ्तर किया गया है.

भगवानपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राशिद कमाल और सब इंस्पेक्टर लक्की आनंद को गिरफ्तार किया है.दोनों सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (VIGILANCE) पटना के टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता चांदनी सिंह की मानें तो यह दोनों दारोगा उनके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. मैनेज के एवज में ₹40000 की डिमांड की गई थी. तब उन्होंने पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस से की.बताया जाता है कि परमलपुर की रहने वाली पीड़िता चांदनी सिंह के पति पर एक केस दर्ज हुआ था. उसी केस को हल्का करने के एवज में दोनों दारोगा 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. मामले के सत्यापन के बाद पटना विजिलेंस की सात सदस्यीय टीम पहुंची. घूस लेते हुए दोनों दारोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

Exit mobile version