पुलिस स्टेशन से 200 मीटर दूर कमरे से डाटा ऑपरेटर का मिला शव, थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप

पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ललित का शव शनिवार देर शाम कोशी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में मिला है. यह आवास थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. वो जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव के निवासी थे, जिनकी मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है.

ललित के परिजनों ने सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि ललित को थाना प्रभारी लगातार परेशान करते थे, जिसके बारे में वह अपने परिवार से फोन पर बात करता था. परिजनों के अनुसार, ललित ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *