सीतामढ़ी में एक साथ 23 राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, सीतामढ़ी डीएम की बड़ी कार्रवाई

सीतामढ़ी जिले में राजस्व कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. सीतामढ़ी जिलाधिकारी (डीएम) ने सभी को कार्य में लापरवाही, कार्य के प्रति असंवेदनशीलता और कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित होने का आरोप लगा है.

इनमें से सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारियों और दो अन्य के विरुद्ध डीएम रिची पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है.सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडे ने सभी राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. दरअसल, 7 मई 2025 से विभिन्न अंचलों से संबंधित राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर गए थे. सभी को हड़ताल से वापस लौटने के लिए कहा गया गया था.बावजूद हड़ताल से वापस नहीं लौटने के पर इन कर्माचिरों के खिलाफ जिलाधिकारी रिची पांडे ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रतिवेदन भेजा गया था. साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया था.डीएम के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि ”उक्त अनुशंसा के आलोक में देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना और मनमाने के विरुद्ध निम्न कर्मचारियों को डीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.” डीपीआरओ ने कहा कि, निलंबन के दौरान इन कर्मचारियों को विभिन्न कार्यालय में योगदान देना होगा.मामले को लेकर डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय बाजपट्टी के निलंबित राजस्व कर्मचारी भूषण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार पोद्दार, संतोष कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, श्रीमती रिंकी कुमारी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय मेजरगंज रहेगा.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *