
पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 नए संक्रमितों की पहचान की गयी है. एक सप्ताह में पटना में कोरोना के नए मामलों की संख्या 18 हो चुकी है. इसमें सिर्फ गुरुवार एक दिन ऐसा रहा है जिस दिन कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए. हालांकि शुक्रवार देर शाम जब कोरोना के जांच के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई तो 7 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.एनएमसीएच में तीन और शहर के दो निजी लैब में जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मरीजों में पटना के आरपीएस मोड़, अगम कुआं, कंकड़बाग आदि क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं. गौरतलब है कि पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीते 1 सप्ताह में 80 से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. इसमें 18 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं.
Leave a Reply