पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रंग में रंगी सड़कें…

बिहार के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे. बिहार में चुनावी साल होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. प्रधानमंत्री ने यहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो किया.रोड शो के रास्ते में एक विशेष थीम वाला स्टेज तैयार किया गया था जो ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ और ब्रह्मोस मिसाइल की पर आधारित था. पीएम मोदी के रोडशो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी . इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए.रोड शो से पहले पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन पहुंचे और यहा बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *