
बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई, अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव से जुड़े विवाद के बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.आकाश यादव, जो RLJP के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह कदम तब उठाया गया, जब तेजप्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट ने तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ रिश्ते का जिक्र किया था. बाद में तेजप्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ था, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
Leave a Reply