आज से PM मोदी का बिहार दौरा, देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पढ़ें पूरा कार्यक्रम….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 5:25 बजे पटना पहुंचेंगे. इस दौरान पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. 1200 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल में सालाना 90 लाख से 1 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1410 करोड़ है.प्रधानमंत्री 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतास के बिक्रमगंज में 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली अलग अलग परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. इसमें औरंगाबाद के नबीनगर में 29,930 करोड़ की लागत वाली सुपर थर्मल पावर परियोजना, पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क परियोजना, गंगा पर नया पुल और सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेलवे लाइन शामिल है.गुरुवार को ही पीएम मोदी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. पटना के एयरपोर्ट का भवन 65,155 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसको बनाने 12 सौ करोड़ रुपये की लागत आई है. वही, प्रधानमंत्री बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए 542 करोड़ रुपये का आवंंटन किया गया है. इसके बाद ही पटना में नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *